LDA की अनंत नगर योजना: 13 हजार आवेदकों का इंतजार खत्म, इस दिन निकाली जाएगी लॉटरी

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बहुप्रतीक्षित अनंत नगर योजना में भूखंड पाने की उम्मीद लगाए बैठे 13,031 लोगों के लिए राहत भरी खबर है। एलडीए ने घोषणा की है कि 10 जून से प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रक्रिया में कुल 334 प्लॉटों की लॉटरी निकाली जाएगी।

यह लॉटरी कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा, जहां आवेदकों की प्रत्यक्ष मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से लॉटरी निकाली जाएगी। इस आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

राजधानी का नया आवासिक हब

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अनंत नगर योजना लखनऊ की मोहन रोड पर स्थित है और यह लगभग 785 एकड़ क्षेत्रफल में फैली हुई है। इस योजना का उद्देश्य राजधानी में तेजी से बढ़ती आबादी को आवास उपलब्ध कराना है। अनुमान है कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर लगभग 1.5 लाख लोगों को रहने के लिए आधुनिक सुविधा युक्त घर मिल सकेंगे।

योजना के तहत 2,100 आवासीय प्लॉट्स और 120 व्यावसायिक भूखंड विकसित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, 60 ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स पर करीब 10,000 फ्लैट्स का निर्माण प्रस्तावित है।

प्लॉट आवंटन से जुड़े प्रमुख बिंदु

कुल आवेदनकर्ता: 13,031

लॉटरी तिथि: 10 जून से शुरू, तीन दिन चलेगी

कुल प्लॉट: 334

स्थान: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ

एलडीए अधिकारियों के अनुसार, आवंटन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और तकनीकी माध्यम से संपन्न की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना न रहे। एलडीए की इस योजना में न सिर्फ आवासीय ज़ोन तैयार किए जा रहे हैं, बल्कि व्यावसायिक गतिविधियों, स्कूलों, पार्कों और सामुदायिक केंद्रों जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी समावेश किया गया है।

Also Read: लखनऊ में रिटायर्ड IAS के बेटे ने किया सुसाइड, घर के फंदे पर लटका मिला शव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.