पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट की पत्नी का अश्लील वीडियो शेयर करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: देश को झकझोर देने वाली शर्मनाक साइबर क्राइम की घटना में दो आरोपियों को गोपालगंज से गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का गलत इस्तेमाल कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी का अश्लील वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
AI का शर्मनाक दुरुपयोग, यूट्यूब चैनल पर किया अपलोड
हरियाणा और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव से दो साइबर अपराधियों मोहिबुल हक और गुलाम जिलानी को गिरफ्तार किया गया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने ‘SS Real Point’ नामक यूट्यूब चैनल पर शहीद की पत्नी का अश्लील वीडियो अपलोड किया, जिसे एआई टूल्स की मदद से बनाया गया था।
तकनीकी जांच से पकड़े गए आरोपियों तक पहुंच
इस मामले में गुरुग्राम स्थित साइबर थाने में FIR दर्ज की गई थी। जांच के दौरान वीडियो की लोकेशन और डिजिटल सिग्नेचर के जरिए आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज पुलिस की मदद से दोनों को धर दबोचा।
कई और केस हो सकते हैं उजागर
गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और कई डिजिटल डिवाइसेज़ जब्त किए गए हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये आरोपी कई और लोगों को इसी तरह निशाना बना चुके हैं। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास और अन्य पीड़ितों की जानकारी भी इकट्ठा कर रही है।
हरियाणा ले जाया गया आरोपी
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर गुरुग्राम भेजा गया है, जहां अब आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। यह मामला सिर्फ एक साइबर अपराध नहीं, बल्कि एक शहीद के परिवार की गरिमा पर हमला है, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Also Read: Lucknow News: ईंट-भट्ठे पर मामूली विवाद ने ली महिला की जान, तीन आरोपी गिरफ्तार