Lucknow News: अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया में खड़े टैंकर में लगी भीषण आग, दो वाहन जलकर राख

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को 2 खड़े तेल टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई।
आग की चपेट में आने से दो टैंकर पूरी तरह जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड और अन्य टैंकर चालकों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
घटना हिंदू खेड़ा, इंडियन ऑयल डिपो के पास हुई, जहां खड़े एक टैंकर में अचानक आग भड़क उठी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गर्मी के कारण टैंकर में विस्फोट जैसी स्थिति बन गई और आग फैलने लगी। देखते ही देखते पास खड़े दो अन्य टैंकर भी आग की चपेट में आ गए।
सूझबूझ से टली बड़ी घटना
आग की लपटें उठती देख अन्य टैंकर चालकों ने सतर्कता दिखाई और मौके से टैंकर हटा लिए। साथ ही तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और अन्य टैंकरों को सुरक्षित बाहर निकाला।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया, जिससे इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा विस्फोट या जान-माल की हानि नहीं हुई।
कोई हताहत नहीं, जांच जारी
इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस और फायर विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रूप से भीषण गर्मी और तकनीकी खामी को आग का संभावित कारण बताया जा रहा है।