Ahmedabad Plane Crash: लंच कर रहा था अयोध्या का अक्षत, तभी छत फाड़ कर गिरा प्लेन, ICU में जिंदगी से जंग जारी

Ahmedabad Plane Crash: सोमवार दोपहर बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद का मेस रोज की तरह चहल-पहल से भरा हुआ था। फर्स्ट ईयर एमबीबीएस छात्र अक्षत जायसवाल भी अपने दोस्तों के साथ वहीं खाना खा रहा था। किसी को क्या पता था कि अगले ही पल आसमान से मौत बरसने वाली है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेकऑफ के 33 सेकंड बाद ही अनियंत्रित होकर कॉलेज परिसर के उस हिस्से पर गिर पड़ी, जहां छात्र लंच कर रहे थे। इस भयावह हादसे में जहां 265 लोगों की जान चली गई, वहीं अयोध्या का होनहार छात्र अक्षत गंभीर रूप से घायल हो गया।
छत तोड़ते हुए सीधे नीचे आ गिरा विमान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना अचानक और भयानक था कि कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। जहाज की जोरदार आवाज, धुएं और धमाके के साथ पूरे कैंपस में भगदड़ मच गई। मेस की छत टूट गई, और मलबे के साथ विमान का एक हिस्सा नीचे गिरा। अक्षत के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। तत्काल राहत और बचाव टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अक्षत की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे ICU में भर्ती किया गया है।
इकलौते बेटे को लेकर टूटा परिवार
अक्षत अयोध्या के देवकाली क्षेत्र के भीखापुर मोहल्ले का रहने वाला है। उसके पिता राजेश जायसवाल को जब कॉलेज प्रशासन से फोन आया कि उनका बेटा हादसे में घायल हो गया है, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अक्षत उनका इकलौता बेटा है। परिवार की हालत बयान से परे थी। वे उसी रात अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। देर रात डॉक्टरों ने अक्षत के पैर का ऑपरेशन किया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन खतरा टला नहीं है। अक्षत के परिजन अभी भी गहरे सदमे में हैं। उनका कहना है कि अक्षत की स्थिति अब पहले से बेहतर है, लेकिन उन्हें किसी भी तरह की अटकलों से दूर रहना है।
Also Read: Air India crash: एयर इंडिया हादसे में खत्म हो गया जोशी परिवार का सपना