लखनऊ: घर में कहासुनी के बाद NEET छात्रा ने गोमती नदी में कूदकर दी जान, रिवर फ्रंट से मिला शव

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में एक NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने घर में हुई कहासुनी के बाद गोमती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के पिता सीआईएसएफ (CISF) में कमांडो हैं और हाल ही में मुंबई से छुट्टी पर घर आए थे।

घर से निकलकर लगा दी बाहर से कुंडी

बलिया निवासी संतोष कुमार, जो सीआईएसएफ में कमांडो हैं और मुंबई में तैनात हैं, उनका परिवार आशियाना के सेक्टर-पी में रहता है। संतोष कुमार दो दिन पहले ही ड्यूटी से छुट्टी लेकर लखनऊ स्थित अपने घर आए थे।

पुलिस के अनुसार, पिता के सामने ही किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर बेटी रिया कुमारी (उम्र ज्ञात नहीं) घर से बाहर निकल गई और बाहर से दरवाजे पर कुंडी लगा दी।

गुमशुदगी के बाद शव की शिनाख्त

रिया के बाहर जाने के बाद घरवालों ने दूसरी मंजिल से पड़ोसी की मदद से दरवाजा खुलवाया और रिया को ढूंढना शुरू किया। काफी देर तक पता न चलने पर परिजनों ने आशियाना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

अगले दिन, पुलिस को महानगर क्षेत्र के पास रिवर फ्रंट पर एक लड़की का शव उतराता मिला। पुलिस ने परिवार को शिनाख्त के लिए भेजा, जहाँ पिता संतोष कुमार ने शव की पहचान अपनी बेटी रिया कुमारी के रूप में की। रिया इंटर पास करने के बाद नीट (NEET) की तैयारी कर रही थी।

घरेलू कलह और रिवर फ्रंट का आखिरी कॉल

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि रिया ने ऑटो से गोमती नगर रिवर फ्रंट के लिए निकलते समय ऑटो ड्राइवर से फोन लेकर अपनी एक सहेली को कॉल किया था और बताया था कि वह रिवर फ्रंट जा रही है।

पुलिस को आशंका है कि यह आत्महत्या का मामला है और शुरुआती जांच में इसके पीछे घरेलू कलह सामने आ रही है। परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और दादी हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Also Read: यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने दो टोल कर्मियों को रौंदा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.