सीएम योगी जून में करेंगे इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जल्द ही एक बड़ी फिल्म परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जून महीने में यमुना एक्सप्रेसवे के पास 1000 एकड़ में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास करेंगे। इस प्रोजेक्ट को बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी द्वारा विकसित किया जाएगा।
पहले चरण में स्टूडियो और संस्थान
पहले फेज़ में फिल्म सिटी में स्टूडियो और एक फिल्म इंस्टीट्यूट का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जियो-टेक्निकल सर्वे लगभग पूरा हो चुका है, जबकि बिल्डिंग प्लान को अगले दो-तीन दिनों में जमा कर दिया जाएगा।
यूपी को मिलेगा बड़ा फिल्म हब
यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। फिल्म सिटी के पूरा होने के बाद यहां बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग के साथ-साथ फिल्म एजुकेशन को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार का लक्ष्य है कि इस परियोजना से राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा हों और उत्तर प्रदेश मनोरंजन उद्योग का एक प्रमुख गंतव्य बने। शिलान्यास समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें कई बड़ी फिल्म हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।