Lucknow: पुलिस कमिश्नर से मिलीं IRS योगेंद्र मिश्रा की पत्नी, बोलीं- परिवार को धमकाया जा रहा

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला उस समय और गहरा गया जब जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा की पत्नी नेहा द्विवेदी ने शनिवार को पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

नेहा द्विवेदी ने प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि कुछ अज्ञात लोग उनकी बेटी का पीछा कर रहे हैं और परिवार को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इस मामले को गंभीर बताते हुए तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दो दिन पहले लखनऊ के हजरतगंज स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में एक गंभीर घटना सामने आई थी। आरोप है कि जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग पर उनके केबिन में घुसकर हमला कर दिया था। यह घटना उस समय हुई जब दफ्तर की छठीं मंजिल पर बैठक चल रही थी। हमले में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मौके पर टीम पहुंची और स्थिति को संभाला। फिलहाल इस विवाद के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है, लेकिन मामले की जांच जारी है।

सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

हमले के बाद अब मामला सिर्फ दो अधिकारियों के बीच का नहीं रह गया है, बल्कि अधिकारियों के परिजनों की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में आ गई है। नेहा द्विवेदी का आरोप है कि परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे उनकी बेटी और पूरा परिवार डरा हुआ है।

पुलिस आयुक्त कार्यालय ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Also Read: अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में 2 साल की सजा, अब खतरे में विधायकी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.