ज्ञानवापी केस की सुनवाई करने वाले जज को जान का खतरा, कहा- परिवार भी असुरक्षित

Sandesh Wahak Digital Desk: ज्ञानवापी मामले की सुनवाई कर चुके अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर ने अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है। उन्होंने इस संबंध में हाई कोर्ट और चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है।
बार-बार मांग के बाद भी नहीं बढ़ी सुरक्षा
जज दिवाकर का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने एसपी चित्रकूट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मौजूदा आवास में सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल नाकाफी है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
ज्ञात हो कि ज्ञानवापी केस की सुनवाई के दौरान जज रवि कुमार दिवाकर को इंटरनेट के माध्यम से धमकी मिली थी। आरोपित की तैनाती मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र में होने की वजह से उन्हें और ज्यादा खतरा महसूस हो रहा है। जज का कहना है कि बरेली में उन्हें जितनी सुरक्षा दी गई थी, चित्रकूट में वैसी व्यवस्था नहीं है।
हाई कोर्ट को दी जानकारी
जज दिवाकर ने अपने पत्र में कहा है कि उन्होंने पहले भी हाई कोर्ट के आदेश के तहत सुरक्षा प्राप्त की थी और अब भी उसी स्तर की सुरक्षा चाहते हैं। धमकी देने वाला व्यक्ति भोपाल का निवासी है और उसकी तैनाती चित्रकूट के पास है, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
सरकारी कॉलोनी में रहते हैं जज
जज रवि कुमार दिवाकर इस समय सोनेपुर कर्वी स्थित सरकारी जज कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। उनका कहना है कि मौजूदा सुरक्षा बरेली की तुलना में बेहद कम है, जिससे उनका और उनके परिवार का जीवन असुरक्षित है।
पुलिस का क्या कहना है
इस पर चित्रकूट के एसपी अरुण कुमार सिंह ने बयान जारी कर कहा कि जितनी सुरक्षा जिला जज को दी जाती है, उतनी ही सुरक्षा रवि कुमार दिवाकर को भी दी गई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि हाई कोर्ट के आदेश की प्रति प्रस्तुत की जाती है, तो अतिरिक्त सुरक्षा पर विचार किया जाएगा।
Also Read: Lucknow: पुलिस कमिश्नर से मिलीं IRS योगेंद्र मिश्रा की पत्नी, बोलीं- परिवार को धमकाया जा रहा