Lucknow News: पुलिस से किसानों की झड़प, नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा

Lucknow News: सोमवार को नगर निगम कार्यालय से बड़ी संख्या में किसान मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करते हुए निकले। किसानों का उद्देश्य अपनी लंबित मांगों को सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाना था।

रास्ते में पुलिस बल ने किसानों को रोक लिया, जिसके बाद मौके पर काफी देर तक नारेबाजी और हलचल जारी रही। किसान संगठनों ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है।

किसानों के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर अगले तीन दिनों के भीतर ठोस निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि वे अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।

Also Read: भारत-पाक मैच पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- बीजेपी के लोग नहीं कर पाएंगे शहीदों के परिजनों का सामना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.