Agra में STF की बड़ी कार्रवाई, विदेशियों को ठगने वाले साइबर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़े साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर ठग को आगरा से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह विदेशी नागरिकों की ईमेल आईडी पर बड़ी संख्या में एक साथ मेल भेजकर (ब्लस्टिंग) उन्हें अपना शिकार बनाता था।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हरियाणा के अमित कुमार ढांडा के रूप में हुई है। एसटीएफ ने उसे आगरा के जगदीशपुरा इलाके से दबोचा। उसके पास से एक एप्पल मैक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की इनोवा कार बरामद हुई है।

कैसे काम करता था ये गिरोह?

पूछताछ में अमित ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड इरफान मलिक है, जो कोलकाता से एक कॉल सेंटर चलाता है। यह कॉल सेंटर विदेशी नागरिकों को फर्जी ईमेल भेजता है। जब कोई विदेशी नागरिक इन ईमेल का जवाब देता है, तो वे उसे फोन करके ‘एनीडेस्क’ जैसे सॉफ्टवेयर के जरिए उसके कंप्यूटर को हैक कर लेते हैं।

कंप्यूटर को अपने नियंत्रण में लेने के बाद वे अलग-अलग बहाने बनाकर उनसे पैसे ठगते थे। ठगी का पैसा चीन में बैठे एक शख्स के खाते में ट्रांसफर होता था। चीन का यह शख्स 35% कमीशन काटकर बाकी 65% पैसा हवाला के जरिए अमित को भेजता था। अमित फिर अपना 10% कमीशन रखकर बाकी पैसा इरफान मलिक को दे देता था।

अमित कुमार पहले भी हरियाणा के साइबर क्राइम स्टेशन में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। एसटीएफ ने आगरा में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: भारत-पाक मैच पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- बीजेपी के लोग नहीं कर पाएंगे शहीदों के परिजनों का सामना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.