Lucknow News: बिना तलाक दूसरी शादी कर 8 दिन बाद ही फरार हुआ पति, FIR दर्ज

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की और सिर्फ 8 दिन बाद नई दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने पति पर दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी और चरित्रहीनता के भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

बिना तलाक दिए की दूसरी शादी

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला लखनऊ (Lucknow) के आईआईएम रोड, मुबारकपुर का है, जहां की रहने वाली अंकिता श्रीवास्तव ने अपने पति मनीष कमल और उसके परिवार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अंकिता का कहना है कि मनीष का चरित्र अच्छा नहीं है और उसके कई अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं। वह शादी के बाद उससे दहेज की मांग करता था और मारपीट भी करता था।

अंकिता के अनुसार, उसकी शादी 7 मार्च 2025 को देहरादून के टर्नर रोड निवासी मनीष कमल से हुई थी। मनीष मूल रूप से गाजीपुर जिले के मंडी अकबराबाद रायगंज का रहने वाला है। शादी का आयोजन लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित विनायक मैरिज लॉन में हुआ था। अंकिता के परिवार ने इस शादी में 15 लाख रुपये नकद दहेज के रूप में दिए और करीब 35 लाख रुपये खर्च किए।

वहीं शादी के बाद जब अंकिता ससुराल गई तो उसकी सास मीरा श्रीवास्तव, ससुर और ननद ने उस पर 10 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज मांग थोप दी। वहीं मांग पूरी न होने पर उसके साथ धमकी और मारपीट की गई। वहीं शादी के सिर्फ आठ दिन बाद ही मनीष उसे छोड़कर कहीं चला गया, जिससे अंकिता सदमे में आ गई। वहीं बाद में जांच करने पर अंकिता को पता चला कि मनीष ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की थी। यही नहीं, देहरादून पहुंचने पर उसे यह भी जानकारी मिली कि मनीष के कई महिलाओं से अवैध संबंध भी हैं।

Lucknow News: बिना तलाक दूसरी शादी कर 8 दिन बाद ही फरार हुआ पति, FIR दर्ज

सैरपुर थाने में केस दर्ज

जिसके बाद अंकिता ने पति मनीष कमल, सास मीरा श्रीवास्तव, ससुर और ननद के खिलाफ सैरपुर थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी मनोज कोरी ने पत्रकारों को बताया है कि महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

वहीं यह मामला फिर एक बार दहेज प्रथा और महिलाओं के साथ धोखाधड़ी जैसे सामाजिक अपराधों की गंभीरता को उजागर करता है। अंकिता ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई और महिला इस तरह के धोखे का शिकार न हो।

 

Also Read: Jaunpur News: दीपावली की रात डिलीवरी ब्वॉय ने होटल के कमरे में लगाई फांसी, मौत से मचा कोहराम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.