Jaunpur News: दीपावली की रात डिलीवरी ब्वॉय ने होटल के कमरे में लगाई फांसी, मौत से मचा कोहराम

Jaunpur News: दीपावली की खुशियों के बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ब्लिंकिट डिलीवरी ब्वॉय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल युवक ने शनिवार देर रात शहर के एक होटल में कमरा बुक करवाया था, जहां रविवार सुबह उसका शव पंखे से लटका मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

होटल में मिला युवक का शव

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना (Jaunpur) जिले के लाइन बाजार क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित एक होटल की बताई जा रही है। जहां मृतक की पहचान प्रियंक सोनकर, निवासी हुसैनाबाद, जौनपुर के रूप में हुई है। प्रियंक ब्लिंकिट कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। वहीं शनिवार की रात वह होटल पहुंचा और एक कमरा बुक करवाया। देर रात कमरे में गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

जिसके बाद जब रविवार सुबह करीब 10 बजे तक जब दरवाजा नहीं खुला, तो होटल स्टाफ को शक हुआ। नाश्ता देने पहुंचे वेटर ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। जिसके उपरांत पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा तोड़ा गया, तो प्रियंक का शव पंखे से लटका हुआ मिला। कमरे की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे मौत के कारणों पर रहस्य बना हुआ है।

Jaunpur News: दीपावली की रात डिलीवरी ब्वॉय ने होटल के कमरे में लगाई फांसी, मौत से मचा कोहराम

जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक, प्रियंक दो दिन पहले घर से कहीं चला गया था, और उसके बाद से वह लापता था। परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन वह कहीं नहीं मिला।

मृतक के पिता ने कहा, अगर वह किसी परेशानी में था, तो हमें बताता। बिना कुछ कहे वह हमें छोड़कर चला गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी। पुलिस होटल स्टाफ और प्रियंक के सहकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक मानसिक तनाव या किसी व्यक्तिगत समस्या से जूझ रहा था या नहीं।

 

Also Read: Ayodhya News: दीपावली पर यूपी के नाम दो नए वर्ल्ड रिकॉर्ड, 26 लाख दीपों से जगमगाई रामनगरी अयोध्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.