Lucknow News: AI चैटबॉट से प्रभावित होकर युवक ने दी जान, कंपनी पर उकसाने का आरोप

Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने तकनीक और इंसान के रिश्ते पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां रहने वाले एक परिवार का दावा है कि उनके 22 वर्षीय बेटे ने एक एआई चैटबॉट के प्रभाव में आकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने इस घटना की शिकायत पुलिस कमिश्नर और मुख्यमंत्री कार्यालय के इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम (IGRS) पर दर्ज कराई है।

3 सितंबर की रात हुआ हादसा

वहीं इस मामले पर परिजनों का कहना है कि एआई चैटबॉट ने युवक को “बिना दर्द के मरने के तरीके” बताए और उसकी मानसिक स्थिति का संज्ञान लेने या बातचीत रोकने के बजाय संवाद जारी रखा। परिवार का आरोप है कि यह लापरवाही नहीं, बल्कि तकनीक के ज़रिए आत्महत्या के लिए उकसाने जैसा अपराध है। दरअसल 3 सितंबर की रात युवक अयान का शव लखनऊ के समतामूलक चौराहे के पास मिला था। शुरुआत में पुलिस ने इसे एक साधारण सड़क दुर्घटना मानते हुए केस दर्ज किया। युवक के सिर पर गंभीर चोटें थीं और उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

Lucknow News: AI चैटबॉट से प्रभावित होकर युवक ने दी जान, कंपनी पर उकसाने का आरोप

लैपटॉप से उजागर हुई सच्चाई

लेकिन जब परिवार ने उसका लैपटॉप चेक किया, तो सच्चाई ने सबको झकझोर दिया। चैट हिस्ट्री में अयान की एक एआई चैटबॉट से लंबी बातचीत मिली, जिसमें वह बार-बार “बिना दर्द के मरने का तरीका” पूछ रहा था। चैटबॉट ने उसे रोकने या मदद सुझाने के बजाय बातचीत को आगे बढ़ाया, जिससे परिवार का शक और गहरा गया।

पुलिस मान रही है सड़क हादसा

फिलहाल, पुलिस इस मामले को दुर्घटना मान रही है। जांच अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि अयान के खिलाफ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने और लापरवाही के तहत बीएनएस की धारा 281, 324 और 106 के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, अयान का वाहन डिवाइडर से टकराया था।

वहीं, परिवार की मांग है कि सरकार एआई कंपनी के खिलाफ तकनीक के ज़रिए आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करे। उन्होंने कहा कि अगर एआई चैटबॉट मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी संवेदनशील बातचीत को नहीं रोकता और उसकी जानकारी संबंधित एजेंसियों को नहीं देता, तो यह तकनीकी लापरवाही नहीं बल्कि नैतिक अपराध है।

 

Also Read: ‘वह भाजपा के पोषित पिल्ले हैं’, सपा सांसद रमाशंकर राजभर ‘विद्यार्थी’ का ओपी राजभर पर तीखा हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.