Lucknow News: एनसीसी कैंप का हुआ निरीक्षण, ब्रिगेडियर ने कैडेट्स का बढ़ाया हौसला

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को उत्साह का माहौल रहा। लखनऊ ग्रुप एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी के इस शिविर का निरीक्षण किया। यह कैंप दो एमटी बटालियन एएमसी सेंटर एंड कॉलेज में चल रहा है।

कैडेट्स ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

ब्रिगेडियर श्रीवास्तव के पहुंचने पर सबसे पहले बालिका कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। इसके बाद, उन्होंने पूरे कैंप का दौरा किया और ट्रेनिंग एरिया, रहने की जगह, मेडिकल सुविधा और खाने-पीने की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। कैंप की प्रशिक्षण अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने उन्हें कैंप में चल रही गतिविधियों की पूरी जानकारी दी।

‘एनसीसी का लक्ष्य युवाओं को अच्छा नागरिक बनाना है’

कैडेट्स को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर श्रीवास्तव ने कहा कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक जिम्मेदार और अच्छा नागरिक बनाना है। उन्होंने कैंप में चल रहे प्रशिक्षण की तारीफ की और सभी कैडेट्स को दृढ़ संकल्प और सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान, उन्होंने बरेली में हुए थल सैनिक कैंप में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली लखनऊ मुख्यालय की टीम के कैडेट्स को भी सम्मानित किया।

कैंप कमांडेंट कर्नल (डॉ.) दिनेश कुमार पाठक ने ब्रिगेडियर श्रीवास्तव का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गान, राष्ट्रगान और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ हुआ।

 

Also Read: Lucknow News: 21 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 5 चोर गिरफ्तार, पूछताछ में गिरोह का खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.