Lucknow News: विश्वविद्यालय में छात्रों ने BCCI के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, जय शाह के इस्तीफे की उठी मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबले को लेकर छात्रों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर-3 पर राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान का पुतला फूंककर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने “BCCI मुर्दाबाद” और “जय शाह इस्तीफा दो” जैसे नारे भी लगाए।

छात्रों ने कहा कि 14 सितंबर को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच खेला जाना है, लेकिन यह फैसला देश की शहादत का अपमान है। उनका आरोप है कि सरकार एक तरफ सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों की निंदा करती है और आतंकवाद पर सख्ती की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ उसके साथ क्रिकेट खेलकर शहीदों के बलिदान को भूल रही है।

“हमारी रगों में गर्म सिंदूर दौड़ रहा”

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था, “अभी ऑपरेशन सिंदूर जारी है, हमारे 26 नागरिक आतंकवादियों द्वारा मौत के घाट उतारे जा चुके हैं। ऐसे हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना उचित नहीं है। हमारी रगों में तो गर्म सिंदूर दौड़ रहा है, लेकिन लगता है सरकार की रगों में खून ठंडा हो गया है।”

सरकार और BCCI पर निशाना

छात्रों ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया कि वह चंद पैसों के लिए देश की भावनाओं और सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका विरोध क्रिकेट से नहीं, बल्कि ऐसे समय में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से है, जब देश के जवान अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं।

इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि क्या भारत-पाकिस्तान के बीच खेल संबंध जारी रहने चाहिए, खासकर तब जब सीमा पर हालात तनावपूर्ण हों।

Also Read: Kanpur News: गैंगस्टर अखिलेश दुबे का साम्राज्य ढहाने में जुटी पुलिस, सहयोगी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.