Amethi News: मुठभेड़ में गोकशी की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार

Amethi News: अमेठी के जायस कोतवाली क्षेत्र में देर रात पुलिस और गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक अंतरजनपदीय गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि सरायमहेशा गाँव के पास कुछ बदमाश गोकशी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और जायस पुलिस ने मिलकर इलाके की घेराबंदी कर दी।

खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। गिरफ्तार किए गए दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस फरार हुए अन्य चार बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Also Read: Lucknow News: विश्वविद्यालय में छात्रों ने BCCI के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, जय शाह के इस्तीफे की उठी मांग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.