Lucknow News: महिला हत्याकांड का खुलासा, कर्ज में डूबे बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में थाना पीजीआई क्षेत्र के अंतर्गत हुई महिला की हत्या की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की दक्षिणी जोन टीम ने हत्या के आरोप में मृतका के 20 वर्षीय पुत्र निखिल यादव उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह बेटे की ऑनलाइन गेमिंग/जुए की लत और उस पर चढ़ा भारी कर्ज है।

थाना पीजीआई, सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन और क्राइम टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी निखिल को जनपद फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया। 3 अक्टूबर 2025 को वादी रमेश यादव ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी पत्नी रेनू यादव की हत्या कर दी गई है। वादी के बेटे निखिल उर्फ गोलू ने ही उन्हें फोन पर बताया था कि “पापा घर आओ, मम्मी को मार दिए हैं।”

हत्या की वजह और तरीका

अभियुक्त निखिल यादव ने पूछताछ में बताया कि वह ‘Tiranga Game’ के लिंक से Aviator गेम पर सट्टा लगाता था, जिसमें वह भारी रकम हार गया था। इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने MPOKKET, FLASH WALLET और RAM Fincorp जैसे ऐप्स से लोन लिया था।

निखिल पहले भी लोन चुकाने के लिए अपनी माँ के जेवर चुराकर बेच चुका था। 3 अक्टूबर को जब वह फिर से घर से गहने चुरा रहा था, तो उसे शक हुआ कि उसकी माँ (रेनू यादव) ने उसे देख लिया है।

पकड़े जाने के डर से, निखिल ने घर में रखे पेचकस से अपनी माँ पर कई बार वार किया। जब वह नीचे गिर गईं, तो उसे लगा कि वह अभी भी जीवित हैं, जिसके बाद उसने पास रखा गैस सिलेंडर उठाकर भी दो-तीन बार वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

झूठी कहानी बनाकर भागा

हत्या के बाद निखिल गहने और आला कत्ल पेचकस लेकर मोटरसाइकिल से भाग गया। भागते समय उसने अपने पिता, दोस्त और मामा को फोन करके झूठी कहानी सुनाई कि दो-तीन लोग उसकी मम्मी को मार रहे हैं और वह खुद बचने के लिए भाग रहा है। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मृतका के चोरी किए गए जेवर—जिनमें 01 अदद चेन, 01 अदद मंगलसूत्र, 01 जोड़ा टॉप्स, 01 जोड़ा कान की बाली और 01 अदद कान की बाली शामिल हैं के साथ-साथ आला कत्ल (पेचकस) भी बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने इस सफल गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को ₹25,000/- के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है। थाना पीजीआई में दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़ा दी गई हैं और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also Read: दुर्लभ सर्जरी: इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक हटाया 1 KG का रेट्रोरेक्टल सिस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.