सांप की कहानी और खौफनाक अंजाम! मेरठ की ‘मुस्कान’ ने रची ऐसी साजिश कि हर कोई हैरान

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों की नींव, भरोसे और इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। प्यार में पागल एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या की और फिर ऐसा झूठ रचा जिसे जानकर रूह कांप उठे। हत्या के बाद कहानी में एंट्री होती है ज़हरीले सांप की। जिसे हथियार बनाकर सच को छुपाने की नाकाम कोशिश की गई।

आपको बता दें कि मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में रहने वाले अमित उर्फ मिक्की की मौत को पहले सांप के काटने का हादसा बताया गया। गांव में अफवाह फैली कि एक ज़हरीले सांप ने अमित को काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, तो मामले की परतें एक-एक कर खुलती चली गईं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि अमित की मौत सांप के ज़हर से नहीं, गला दबाने से हुई थी। यहीं से शक की सुई घूमी पत्नी रविता की ओर। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रविता ने जो कहानी बताई, वो हैरान कर देने वाली थी।

हत्या के लिए खरीदा गया सांप!

पति की हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर साजिश रची। आरोप है कि दोनों ने एक सपेरे से ₹1000 में ज़हरीला वाइपर सांप खरीदा और अमित की लाश के पास उसे छोड़ दिया। सांप ने शव को करीब 10 बार काटा, ताकि लगे कि मौत सांप के डसने से हुई है। रविता ने गांव में भी यही कहानी फैलाई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जब दोबारा से पूछताछ की, तो रविता टूट गई और सब कुछ उगल दिया। उसने कुबूल किया कि पति की हत्या में उसका प्रेमी अमरदीप शामिल था, और दोनों ने मिलकर इस गुनाह की योजना बनाई थी। फिलहाल, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या व साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Also Read: Lucknow: कैसरबाग स्थित 64 करोड़ की हेराल्ड संपत्ति पर ईडी का शिकंजा, खाली कराने का नोटिस जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.