मुंबई को मिला देश का पहला AI-सक्षम ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, PM मोदी ने करोड़ों की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई आज एक नए युग में प्रवेश कर गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के चरण 2बी का उद्घाटन किया। कुल मिलाकर 37,000 करोड़ रुपये से अधिक की इन परियोजनाओं के साथ यह दिन मुंबई के शहरी ढांचे और भारत के वैश्विक आत्मविश्वास की कहानी में एक ऐतिहासिक अध्याय बन गया।
लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बना नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना है। यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स और सीआईडीसीओ (CIDCO) ने मिलकर विकसित की है।
डिजिटल नवाचार: NMIA भारत का पहला पूर्णतः डिजिटल और AI-सक्षम हवाई अड्डा है। यहाँ यात्रियों को पार्किंग स्लॉट से लेकर बैगेज ट्रैकिंग, ऑनलाइन इमीग्रेशन और बैगेज ड्रॉप जैसी सभी सेवाएँ मोबाइल पर मिलेंगी। अडाणी एयरपोर्ट्स के सीईओ अरुण बंसल ने इसे anxiety-free airport (चिंता मुक्त हवाई अड्डा) बताया है।

आर्किटेक्चर: विश्वप्रसिद्ध वास्तुकार ज़ाहा हदीद की फर्म द्वारा तैयार इसका डिज़ाइन भारतीय प्रतीक ‘कमल’ से प्रेरित है। इसकी स्टील-ग्लास छत ऐसे लगती है जैसे कमल का फूल आकाश में तैर रहा हो, जो भारतीयता की छाप के साथ टोक्यो और लंदन जैसे महानगरों की आधुनिकता को टक्कर देता है।
क्षमता और रोजगार: प्रारंभिक चरण में यह एयरपोर्ट 20 मिलियन यात्रियों को संभाल सकेगा, जबकि पूरी क्षमता पर यह संख्या 155 मिलियन तक जाएगी। इससे विमानन, लॉजिस्टिक्स और आईटी जैसे क्षेत्रों में दो लाख से अधिक नौकरियों के सृजन का अनुमान है।
मल्टी-मॉडल एकीकरण: यह एयरपोर्ट एक्सप्रेसवे, मेट्रो, उपनगरीय रेल और जलमार्ग चारों से जुड़ा होगा। यह देश का पहला हवाई अड्डा भी होगा जो वाटर टैक्सी से जुड़ेगा।
VIDEO | Navi Mumbai, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) meets specially-abled children during the inauguration of Phase 1 of the Navi Mumbai International Airport (NMIA).
(Source: Third Party)#NaviMumbaiAirport
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/5lcfqCf8yk
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2025
मुंबई मेट्रो लाइन-3 का शुभारंभ
करीब 12,200 करोड़ रुपये की लागत से बनी मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) के दूसरे चरण (आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक) को भी प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया।
NMIA और मेट्रो लाइन-3 का एक साथ उद्घाटन मुंबई महानगर क्षेत्र में भीड़भाड़ को कम करने और शहर को वैश्विक बहु-हवाई अड्डा प्रणालियों (जैसे लंदन/न्यूयॉर्क) की श्रेणी में लाने का काम करेगा।
PM मोदी बोले- भारत की उड़ान आत्मविश्वास की उड़ान है
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत की उड़ान आत्मविश्वास की उड़ान है। उन्होंने जोर दिया कि यह PPP परियोजना भारत के नए आर्थिक मॉडल की मिसाल है जहाँ सरकार सुविधा-संरचना देती है और निजी क्षेत्र नवाचार व दक्षता जोड़ता है।
Also Read: वाराणसी में बालिकाओं के सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित

