Varanasi News: घर बुलाकर महिला ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला,पुलिस जांच में जुटी
Varanasi News: सरपतहा थाना क्षेत्र के ढकहा गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने घर बुलाकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले में युवक के प्राइवेट पार्ट को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए युवक को वाराणसी रेफर कर दिया।
पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ और छानबीन के माध्यम से पुलिस घटना के कारण और महिला की मानसिक स्थिति का पता लगा रही है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा रही है।
Also Read: वाराणसी में बालिकाओं के सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित

