IPL की सबसे चर्चित टीम RCB के बिकने की खबरें, कीमत पहुंची 17,000 करोड़ तक

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजियों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

RCB

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RCB को करीब 17,000 करोड़ रुपये में बेचे जाने की चर्चा है। अगर यह सौदा होता है, तो यह IPL इतिहास की सबसे बड़ी बिक्री में से एक होगी।

कौन बेच रहा है RCB?

RCB की मौजूदा मालिक कंपनी ‘डियाजियो’ (Diageo) एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल बेवरेज कंपनी है, जिसने साल 2015 में यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड से टीम की 100% हिस्सेदारी खरीदी थी।

अब खबर है कि डियाजियो RCB को बेचने पर विचार कर रही है और इस संबंध में कई बड़ी कंपनियों से बातचीत भी चल रही है।

क्या है संभावित कीमत?

सूत्रों के मुताबिक, RCB की ब्रैंड वैल्यू और बाजार में उसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसकी अनुमानित कीमत 2 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹17,000 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

यह कीमत हालिया मीडिया राइट्स डील्स और फ्रेंचाइज़ वैल्यूएशन के आधार पर तय की जा रही है।

क्यों बिक सकती है RCB?

रिपोर्ट्स के अनुसार, डियाजियो का मुख्य बिजनेस एल्कोहॉल और बेवरेज इंडस्ट्री में है, और कंपनी अपने कोर बिजनेस पर फोकस करना चाहती है। RCB एक नॉन-कोर एसेट मानी जा रही है, जिसे कंपनी अब मुनाफे के साथ बेचना चाहती है।

क्या है BCCI की भूमिका?

IPL फ्रेंचाइज़ी के मालिकाना हक में बदलाव के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मंजूरी जरूरी होती है। अगर सौदे पर अंतिम मुहर लगती है, तो BCCI की ओर से नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

Also Read: TNPL 2025: अंपायर से बहस, ग्लव्स फेंकना और बैट मारना पड़ा भारी, अश्विन पर लगा जुर्माना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.