पाक जासूसी नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों पर NIA का शिकंजा, कई अहम सुराग हाथ लगे

Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान समर्थित जासूसी नेटवर्क के खिलाफ राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी की टीम ने जयपुर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए अहम दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध फाइनेंशियल रिकॉर्ड जब्त किए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए को इनपुट मिला था कि राजस्थान के कुछ लोग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से संपर्क में हैं और गोपनीय जानकारी साझा कर रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर एनआईए ने छापेमारी की, जिसमें डिजिटल डिवाइसेज, संदिग्ध लेनदेन से जुड़े कागजात और कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

जांच में खुलासा हुआ है कि संदिग्धों को हवाला के जरिये पाकिस्तान से फंडिंग की जा रही थी और वे देश की सामरिक जानकारियां लीक कर रहे थे। यह नेटवर्क 2023 से सक्रिय बताया जा रहा है, और इसकी कड़ियां राजस्थान से भी जुड़ी मिली हैं।

इस पूरे मामले में एनआईए ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 और यूएपीए एक्ट 1967 समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। एजेंसी का मानना है कि राजस्थान में हुई ये कार्रवाई जांच की दिशा में एक बड़ा कदम है।

8 राज्यों में एकसाथ छापेमारी, 15 ठिकानों पर कार्रवाई

इस जासूसी नेटवर्क के खिलाफ एनआईए ने सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के आठ राज्यों- दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई), हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में कुल 15 जगहों पर एकसाथ छापेमारी की। इस दौरान एनआईए को कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, गोपनीय दस्तावेज और आपत्तिजनक सामग्री मिली है, जो इस बात की पुष्टि करती है कि संदिग्धों का सीधा संबंध पाकिस्तान स्थित जासूसी नेटवर्क से था।

Also Read: ‘300 KM अंदर घुसकर भारत ने की कार्रवाई’, CDS अनिल चौहान बोले- सब्र की सीमा पार हो चुकी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.