UP एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी नवीन कुमार मुठभेड़ में ढेर

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात अपराधी नवीन कुमार मुठभेड़ में मारा गया।
नवीन पर दिल्ली में एक व्यापारी की हत्या सहित कई संगीन अपराधों में संलिप्तता थी और वह मकोका (MCOCA) के तहत वांछित था।
जानकारी के अनुसार, 28 मई की रात लगभग 10:20 बजे हापुड़ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निजामपुर तिराहे के पास हुई इस मुठभेड़ में नवीन कुमार को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ का विवरण
स्पेशल सेल दिल्ली और एसटीएफ नोएडा को सूचना मिली थी कि नवीन कुमार अपने एक साथी के साथ बाइक से किसी अपराध को अंजाम देने हापुड़ की ओर बढ़ रहा है।
पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की और जैसे ही संदिग्धों की बाइक आई, उन्हें रुकने का इशारा किया गया। इस पर पीछे बैठे अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में नवीन कुमार घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मुठभेड़ में एक पुलिस उपनिरीक्षक और एक आरक्षी भी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बरामद सामग्री
घटनास्थल से एक .32 बोर की पिस्टल, चार खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल (DL-4-SCS-9237), एक जोड़ी चप्पल और दो गमछे बरामद किए गए।
अपराधी का इतिहास
मृतक नवीन कुमार, निवासी लोनी, जिला गाज़ियाबाद, शुरू से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। वह पहले जग्गू पहलवान गैंग से जुड़ा रहा और बाद में उसका नेतृत्व करने लगा।
उसके खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर और गुरुग्राम सहित कई स्थानों पर 20 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती, अपहरण, लूट और गैंगस्टर एक्ट सहित मकोका के अंतर्गत अपराध शामिल हैं।
दिल्ली के फर्श बाजार थाने में दर्ज ताजा मामले में उस पर आईटी एक्ट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज था।
मानवाधिकारों का पालन
एसटीएफ-दिल्ली पुलिस द्वारा इस कार्रवाई के दौरान मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायल बदमाश को समय पर इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
आगे की कार्रवाई
मुठभेड़ के संबंध में थाना कोतवाली हापुड़ में FIR संख्या 328/25, धारा 109 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार साथी की तलाश में जुटी है और मामले की विवेचना जारी है।