कठिन हालात में अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनती हूं: दीपिका पादुकोण

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जब वह जिंदगी में मुश्किल हालात का सामना करती हैं, तो अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनती हैं और जो सही लगता है, उसी पर डटी रहती हैं।
वोग अरेबिया को दिए साक्षात्कार में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें संतुलन में क्या बनाए रखता है, तो दीपिका ने जवाब दिया, मेरे लिए संतुलन का मतलब है सच्चे और भरोसेमंद रहना। जब भी कोई जटिल या तनावपूर्ण स्थिति आती है, तो मैं अपने भीतर की आवाज सुनती हूं और वैसे ही फैसले लेती हूं, जो मुझे आंतरिक शांति देते हैं। इसी वजह से मैं खुद को सबसे संतुलित महसूस करती हूं।
दीपिका यह बातें स्वीडन के स्टॉकहोम में आयोजित एक कार्टियर इवेंट के दौरान कह रही थीं। यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से उनके बाहर होने की खबरें चर्चा में हैं। हालांकि दीपिका के इस फिल्म का हिस्सा होने की कोई आधिकारिक पुष्टि पहले कभी नहीं हुई थी। फिल्म ‘स्पिरिट’, भूषण कुमार की टी-सीरीज और वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है। पिछले हफ्ते मीडिया में खबरें आईं कि दीपिका ने फिल्म छोड़ दी है। इसके बाद निर्माताओं ने साफ कर दिया कि अब फिल्म में तृप्ति डिमरी मुख्य अभिनेत्री होंगी और प्रभास लीड एक्टर के रूप में नजर आएंगे।
इस पूरे मामले पर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए दीपिका पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, जब मैं किसी कलाकार को कहानी सुनाता हूं, तो उस पर पूरा भरोसा करता हूं। यह एक अनकहा समझौता होता है कि बातचीत निजी रहेगी। लेकिन जब आप ऐसा करते हैं, तो असली चेहरा सामने आ जाता है। वांगा ने आगे लिखा, एक युवा कलाकार को नीचा दिखाना और मेरी फिल्म की कहानी को किनारे करना क्या यही नारीवाद है? आपको यह नहीं मिला, वह नहीं मिला… अगली बार पूरी कहानी बताना। मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन डर्टी पीआर गेम्स चलाना बंद करें। खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे– ये कहावत मेरे दिल के बेहद करीब है।
Also Read: इमरान हाशमी को रोकनी पड़ी OG की शूटिंग, डेंगू के चलते घर पर ले रहे आराम