पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश और केशव मौर्य की तस्वीर वायरल, सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में उत्तर प्रदेश के शीर्ष नेताओं का राजनीतिक टकराव और व्यक्तिगत सौहार्द दोनों देखने को मिला।

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार चुनाव प्रचार के लिए पटना पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। पटना एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं को हँसते-मुस्कुराते हुए देखा गया, जबकि सोशल मीडिया पर ये दोनों अक्सर एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाते रहते हैं। इस तस्वीर को राजनीतिक सौहार्द का एक दुर्लभ उदाहरण माना जा रहा है।

अखिलेश यादव का भाजपा पर ‘भ्रष्टाचार’ और ‘धोखाधड़ी’ का आरोप

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार के दिनारा और ओबरा विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कीं। उन्होंने दावा किया कि अमीर व उद्योगपति भाजपा के साथ हैं, जबकि गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं इंडिया गठबंधन और राजद के साथ हैं। तेजस्वी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने नौकरी, मुफ्त बिजली और महिलाओं को ₹2500 हर माह देने की जो घोषणाएं की हैं, उससे भाजपा घबराई हुई है।

अखिलेश ने भाजपा पर हर वर्ग के साथ धोखा करने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपाई भ्रष्टाचार के पैसे से सोना खरीद रहे हैं, इसीलिए सोना महंगा हो गया है।अखिलेश ने कहा कि नीतीश कुमार को अब कोई मुख्यमंत्री नहीं बनाएगा और वह भाजपा के सिर्फ ‘चुनावी दूल्हा’ हैं।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.