बिहार चुनाव प्रचार में राहुल गांधी का विवादित बयान, बोले- सेना में 10% आबादी का नियंत्रण

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुटुम्बा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भारतीय सेना को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय सेना में देश की केवल 10 फीसदी आबादी का नियंत्रण है, जिससे एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।

कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि देश की 90 फीसदी आबादी (दलित, महादलित, पिछड़ी, अति पिछड़ी और अल्पसंख्यक समुदाय) की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा “गौर से देखें तो देश की 90 फीसदी आबादी दलित, महादलित, पिछड़ी, अति पिछड़ी या अल्पसंख्यक समुदायों से है। 500 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालें तो आपको पिछड़े या दलित समुदायों का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं मिलेगा। सेना पर उन्हीं 10 फीसदी लोगों का कंट्रोल है। आपको शेष 90 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व कहीं नहीं मिलेगा।”

राहुल गांधी ने अपनी सरकार बनने पर किसान, मजदूर और गरीबों के अधिकारों को सुनिश्चित करने का वादा किया और आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार केवल बड़े पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है।

नीतीश कुमार पर निशाना

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बिहार से रोज़गार मिटाकर यहाँ के लोगों को देश का मजदूर बना दिया है। उन्होंने कहा कि “जैसे रिमोट से टीवी का चैनल बदल जाता है वैसे ही मोदी-शाह सीएम नीतीश कुमार का चैनल बदलते हैं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को ‘कैप्चर’ कर रखा है और बिहार में अब नीतीश सरकार कभी नहीं बनेगी।

बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी के सेना वाले बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने उन्हें भारतीय सेना का विरोधी बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा “राहुल गांधी अब हमारी सशस्त्र सेनाओं को भी जाति के आधार पर बांटना चाहते हैं। भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना जाति, पंथ या वर्ग के आधार पर नहीं, बल्कि राष्ट्र प्रथम के लिए खड़ी हैं। वे भारतीय सेना विरोधी हैं।”

Also Read: आजमगढ़: चेन स्नैचिंग करने वाली पांच शातिर महिलाएं गिरफ्तार, सतर्कता से मिली कामयाबी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.