Rampur News: गुरुद्वारे पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे और फायरिंग में कई घायल

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में गुरुद्वारे पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई है। बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के पसियापुर गांव में स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह में सोमवार को दो गुट आमने-सामने आ गए, जिसके बाद लाठी-डंडे चले और कई राउंड फायरिंग भी हुई। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं, और इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रस्टी सतनाम कौर के पक्ष के लोग गुरुद्वारे पहुंचे और वहां पहले से सेवा कर रहे बाबा गुरमीत सिंह के गुट को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट और हिंसा में बदल गई। इस दौरान, निर्मल सिंह, मंगा सिंह, बाबा राम सिंह और गुरमेल सिंह समेत कई लोग घायल हो गए।

पुलिस-प्रशासन पर पक्षपात का आरोप

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अरुण कुमार, सीओ रविंद्र प्रताप सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुँचे। पुलिस ने बाबा गुरमीत सिंह के गुट को गुरुद्वारे के बाहर ही रोक दिया। इस पर उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर दूसरे पक्ष को कब्जा दिलाने का आरोप लगाया और गुरुद्वारे के बाहर ही धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी।

हालात की गंभीरता को देखते हुए जिले के अन्य थानों से भी पुलिस बल को बुलाया गया है। तनाव को देखते हुए डीएम और एसपी भी घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप पर डेरा डाले हुए हैं। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।

Also Read: Lucknow News: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट, पूर्व मंत्री कौशल किशोर को लेकर मचा बवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.