Varanasi News: निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत, बेटे ने लगाई न्याय की गुहार

Sandesh Wahak Digital Desk: वाराणसी के निजी अस्पताल की कथित लापरवाही के चलते एक महिला की मौत का गंभीर मामला सामने आया है।

चंदौली निवासी सौरभ प्रकाश पांडेय ने वाराणसी के मेट्रो रिशिदेव अस्पताल पर इलाज में घोर लापरवाही बरतने और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है।

पीड़ित परिजनों ने ADM सिटी को शिकायत पत्र सौंपकर न्याय की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

Varanasi News

पीड़ित सौरभ पांडेय का कहना है कि उनकी मां निर्मला पांडेय को इलाज के लिए मेट्रो रिशिदेव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल में आयुष्मान कार्ड जनरेट होने के बावजूद परिजनों से इलाज के लिए रोजाना 30 से 35 हजार रुपये की वसूली की गई।

सौरभ का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने गंभीर लापरवाही बरती, जिससे उनकी मां की तबीयत और बिगड़ गई।

स्थिति गंभीर होते देख परिजनों ने उन्हें तत्काल दूसरे निजी अस्पताल में शिफ्ट कराया, लेकिन वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन पर सवाल

परिजनों के अनुसार, मेट्रो रिशिदेव हॉस्पिटल के मालिक डॉ. वरुण पाठक हैं, और उनके अस्पताल में न केवल इलाज में लापरवाही बरती गई, बल्कि आर्थिक रूप से भी शोषण किया गया।

Varanasi News

पीड़ित बेटे सौरभ प्रकाश पांडेय और दामाद प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि इलाज के नाम पर लाखों रुपये वसूले गए, जबकि मरीज आयुष्मान योजना के तहत पात्र थी।

प्रशासन से न्याय की गुहार

इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने ADM सिटी को शिकायत पत्र सौंपा है और मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि इस तरह की लापरवाहियां कई और निर्दोष मरीजों की जान ले सकती हैं, इसलिए प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।

रिपोर्ट – मदन मुरारी पाठक

Also Read: Bulandshahar News: बीजेपी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गला रेतकर निर्मम हत्या, CCTV फुटेज की DVR भी उठा ले गए आरोपी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.