उत्तर भारत में गर्मी से राहत की उम्मीद, 13 जून की रात से बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर भारत में झुलसाने वाली गर्मी के बीच अब राहत की उम्मीद नज़र आ रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संकेत दिया है कि 13 जून की रात से मौसम का मिजाज बदल सकता है। हालांकि इसके साथ ही विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें आंधी-तूफान, गरज-चमक और तेज़ बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 जून को दिनभर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और उमस का स्तर 67% तक रहेगा, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो सकती है। लेकिन राहत की बात यह है कि शाम होते-होते गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
14 जून से तापमान में गिरावट की शुरुआत होगी। अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 29 डिग्री रह सकता है। 15 जून तक आते-आते मौसम और भी नरम हो जाएगा, अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 28 डिग्री तक गिर सकता है।
IMD के अनुसार, 16 और 17 जून को बादलों की घनी मौजूदगी के बीच हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इसके बाद 18 और 19 जून को भी बारिश जारी रहने के आसार हैं। तापमान 37-38 डिग्री के बीच रहने की संभावना है जबकि नमी का स्तर 80-85% तक पहुंच सकता है। बारिश से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि इससे मिट्टी में नमी बढ़ेगी और खरीफ की बुआई आसान होगी।
IMD की सलाह
-13 जून की रात और 14 जून की सुबह तेज हवाओं और बिजली गिरने का खतरा है।
-लोग पेड़ों के नीचे खड़े होने या खुले मैदानों में रहने से बचें।
-बच्चे और बुजुर्ग विशेष सतर्कता बरतें।
Also Read: लखनऊ में कोरोना दे रहा टेंशन, बुजुर्ग, बच्ची और युवती मिले संक्रमित, यूपी में एक्टिव केस 251