Air India crash: एयर इंडिया हादसे में खत्म हो गया जोशी परिवार का सपना

Air India crash: कभी-कभी ज़िंदगी इतना बेरहम मोड़ लेती है कि कुछ ही पलों में हँसी-खुशी की तस्वीरें मातम में बदल जाती हैं। राजस्थान के बांसवाड़ा से ताल्लुक रखने वाला जोशी परिवार भी ऐसी ही एक त्रासदी का शिकार हो गया।

डॉ. कौमी व्यास, उनके पति प्रतीक जोशी और उनके तीन मासूम बच्चे मिराया, प्रद्युत और नकुल एक नई ज़िंदगी की शुरुआत के लिए लंदन जा रहे थे। घर में ढेरों सपने और भविष्य की योजनाएँ थीं। लेकिन 12 जून को दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के महज 33 सेकंड बाद ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई और यह पूरा परिवार हमेशा के लिए बिछड़ गया।

एक सेल्फी, जो अब सिर्फ याद बन गई

टेकऑफ से ठीक पहले, प्रतीक जोशी ने एक सेल्फी ली थी। तस्वीर में पूरा परिवार हँसता-खिलखिलाता नजर आ रहा था। यही सेल्फी अब सोशल मीडिया पर नम आंखों के साथ साझा की जा रही है। यह मुस्कुराती तस्वीर उस अधूरे सफर की आखिरी गवाही बन गई, जो कभी पूरा नहीं हुआ। प्रतीक जोशी लंदन में कार्यरत थे और अपने परिवार को स्थायी रूप से वहाँ शिफ्ट करने के लिए भारत आए थे। उनकी पत्नी डॉ. कौमी व्यास एक निजी अस्पताल में डॉक्टर थीं। तीनों बच्चे पढ़ाई और नए जीवन की तैयारी में जुटे थे। लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंज़ूर था।

अब सिर्फ सवाल और यादें बचीं

जोशी परिवार उन सैकड़ों परिवारों में से एक है, जिनका सपना इस भयानक विमान दुर्घटना के साथ ही हमेशा के लिए टूट गया। मुस्कुराते चेहरे अब सिर्फ तस्वीरों में रह गए हैं और उनके अधूरे ख्वाब अब अपनों के दिलों में टीस बनकर बस गए हैं। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 260 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। विमान के गिरने से बीजे मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल भी क्षतिग्रस्त हुआ, जहाँ पांच और लोगों की मौत हो गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.