FIR में खुलासा: खिलाड़ी से बृजभूषण ने जबरदस्ती शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की

भारत के पहलवानों का मुद्दा जहां पर और गर्माता जा रहा है वहीं पर हाल ही में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें दो एफआईआर सामने आ गई हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के पहलवानों का मुद्दा जहां पर और गर्माता जा रहा है वहीं पर हाल ही में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें दो एफआईआर सामने आ गई हैं। खिलाड़ियों ने इसमें सिंह के खिलाफ गंभीर आरोपों को उजागर किया है।

दरअसल, भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354A (यौन उत्पीड़न), 354D (पीछा करना) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत दायर की गई थी जिसमें आरोपी बृजभूषण शरण के अलावा WFI सचिव विनोद तोमर का नाम शामिल है। शिकायत में गलत तरीके से छूना, किसी बहाने से छाती के ऊपर हाथ रखने की कोशिश या हाथ रखना, छाती से पीठ तक हाथ को लेकर जाना, पीछा करना है।

महिला खिलाड़ी का दावा- बृजभूषण ने यौन सम्बन्ध बनाने को कहा

खिलाड़ियों ने भी यह बताया कि, एक अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में बृजभूषण द्वारा पहली बार उनका यौन उत्पीड़न किया गया था, जब उन्होंने कथित तौर पर उनकी टी-शर्ट उतारी और उनकी सांस की जांच के बहाने अपना हाथ उनके पेट के नीचे खिसका दिया। महिला खिलाड़ी का दावा है कि उस चैंपियनशिप के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और भारत आने के बाद उन्हें फेडरेशन के ऑफिस में बुलाया गया था। बृजभूषण ने कथित तौर पर उससे कहा कि महासंघ उसके इलाज का खर्च वहन करने को तैयार है, बशर्ते वह उसके यौन संबंधों के आगे झुक जाए।

पॉक्सो अधिनियम धारा 10 के तहत है दायर है दूसरी FIR

वहीं, दूसरी एफआईआर एक नाबालिग के पिता ने पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत है दायर की है, जिसमें पांच से सात साल सजा का प्रावधान है। एफआईआर में जिन घटनाओं का उल्लेख किया गया है वे कथित तौर पर 2012 से 2022 तक देश और विदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुईं है।

खिलाड़ी ने आरोप लगाया कि बृजभूषण ने एक अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान उसे अनुचित तरीके से छुआ और चैंपियनशिप के बाद जब वह नई दिल्ली में महासंघ कार्यालय गई तो उसके साथ ‘जबरदस्ती शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की’। यौन उत्पीड़न और पीछा करने की घटना ने उसे आघात पहुंचाया है और आज भी उसके दिमाग पर जोर डाल रही है।

Also Read: सुकमा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, इनामी नक्सली समेत 3 ने किया सरेंडर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.