नहीं रुक रही हैं बहराइच में सड़क दुर्घटनाएं: जीप और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर, दो युवकों की मौत

पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से सड़क दुर्घटनाओं की लगातार ख़बरें सामने आ रही हैं। जिसमें कोई ना कोई हताहत जरुर होता है।

Sandesh Wahak Digital Desk: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से सड़क दुर्घटनाओं की लगातार ख़बरें सामने आ रही हैं। जिसमें कोई ना कोई हताहत जरुर होता है। ज्यादातर घटनाएँ ओवरस्पीड और ख़राब सड़कों की वजह से हो रही हैं लेकिन जिम्मादारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है। आखिर ऐसी लापरवाही क्यों है। हालिया मामला बहराइच जिले के नानपारा-रुपईडीहा राजमार्ग पर एक गांव के पास हुआ है, जहाँ एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहराइच शहर के मोहल्ला बक्शीपुरा निवासी पंकज (26), शिवम (25) और सत्यम (24) बृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर रुपईडीहा जा रहे थे, तभी हाड़ा बसहरी गांव के निकट सामने से आ रही एक कार उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत गौड़ ने बताया कि इस हादसे में शिवम और सत्यम की मौके पर ही मौत हो गयी और गंभीर रूप से घायल पंकज को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।

घटनास्थल पर नहीं मिला कोई व्यक्ति

उन्होंने बताया कि पुलिस को कार में सवार कोई व्यक्ति घटनास्थल पर नहीं मिला और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी यह मालूम नहीं हो सका है कि कार में कितने लोग सवार थे और उनकी स्थिति कैसी है।

Also Read: यूपी की लाखों MSME को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, पंजीयन महाअभियान शुरू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.