छपरा चुनाव से पहले मुश्किल में आरजेडी उम्मीदवार खेसारीलाल यादव, नगर निगम ने भेजा नोटिस
Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरी अभिनेता और आरजेडी उम्मीदवार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। नगर निगम ने मुंबई के मीरा रोड स्थित उनके घर पर लगे अनाधिकृत पत्थर के शेड को लेकर नोटिस जारी किया है। निगम ने आदेश दिया है कि लोहे के एंगल और पत्थर के शेड को तुरंत हटाया जाए, अन्यथा अतिक्रमण विभाग की कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतों के आधार पर नोटिस
सूत्रों के अनुसार, यह नोटिस खेसारीलाल यादव को अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतों के आधार पर भेजा गया है। हालांकि, आज निगम में छुट्टी होने के कारण किसी अधिकारी से इस मामले पर औपचारिक बयान नहीं मिल सका है।
इधर, खेसारीलाल यादव इस समय बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी तरह व्यस्त हैं। वे सारण जिले की छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर मैदान में हैं। पहले चरण के तहत गुरुवार, 6 नवंबर को इस सीट पर मतदान होना है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल पहली बार राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं।
दो बार जीत चुकी है BJP
उन्होंने पिछले कई दिनों से छपरा में जोरदार चुनाव प्रचार किया है और आरजेडी समर्थकों के बीच बड़ी भीड़ जुटाई है। वहीं, इस सीट पर बीजेपी लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुकी है। इस बार बीजेपी ने यहां से छोटी कुमारी को मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मोर्चा संभाला है।
छपरा की यह सीट इस बार कड़ा मुकाबला देख रही है। एक तरफ भोजपुरी स्टार की लोकप्रियता है, तो दूसरी ओर बीजेपी की लगातार जीत का रिकॉर्ड। ऐसे में मतदान से ठीक पहले खेसारीलाल यादव के खिलाफ नगर निगम का यह नोटिस राजनीतिक रूप से भी चर्चा का विषय बन गया है।
Also Read: Balrampur News: CRM टीम ने डीएम से की मुलाकात, स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति पर जताया संतोष

