बलरामपुर: तुलसीपुर पुलिस ने 24 घंटे में अपहृता को सकुशल किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर अपहृता को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मिशन शक्ति फेज–5 अभियान के तहत की गई।

थाना तुलसीपुर में मुकदमा संख्या 233/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। मामला ग्राम निश्चलडीह निवासी वादी की तहरीर पर दर्ज हुआ था, जिसमें आरोप था कि गांव का ही अरमान पुत्र सुभान अली उनकी नाबालिग पुत्री (उम्र लगभग 16 वर्ष) को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खोजबीन शुरू की और मात्र एक दिन में अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी अरमान पुत्र सुभान अली को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को प्रशंसा-पत्र देने की घोषणा की है।

रिपोर्ट: योंगेंद्र त्रिपाठी

 

Also Read: Balrampur News: CRM टीम ने डीएम से की मुलाकात, स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति पर जताया संतोष

Get real time updates directly on you device, subscribe now.