सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया, OpenAI में वापसी की उम्मीदें की खत्म

Sam Altman’s Resignation : OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर लिया है, जहां वह कंपनी की नई एडवांस AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे। वहीं सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने इसकी जानकारी दी, इसके साथ ही ऑल्टमैन के अलावा OpenAI के पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग बॉक्समैन और कुछ अन्य कर्मचारी भी माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करेंगे।

दूसरी ओर ट्विच के पूर्व CEO एम्मेट शियर OpenAI में अंतरिम CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें ऑल्टमैन को हटाने के बाद मीरा मुराती को यह जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। रविवार रात को इसे लेकर कंपनी स्टाफ को एक इंटर्नल मेमो जारी किया।

इसमें बोर्ड डायरेक्टर एडम डी एंजेलो, हेलेन टोनर, इल्या सुतस्केवर, और ताशा मैककौली के साइन हैं, जहां न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस मेमो को देखा है। मेमो में कहा कि OpenAI के मिशन को आगे बढ़ाने का एकमात्र रास्ता ऑल्टमैन के हटाना था और बोर्ड दृढ़ता से अपने फैसले पर कायम है। OpenAI CEO रहे सैम ऑल्टमैन और पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन को रविवार को कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में बुलाया गया था।

Also Read : Tata Technologies IPO: जान लें क्या चल रहा Grey Market में आईपीओ का रेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.