UP Politics: लंबे समय के बाद सतीश चंद्र मिश्रा ने किया ट्वीट, ‘संकल्प यात्रा’ में आकाश आनंद के साथ

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. साल, 2023 के अंत में राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होना है. वहीं, चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दी है. बसपा सुप्रीमों मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को चुनावी राज्य राजस्थान की कमान सौंप दी गई है.

इसी के तहत एक्शन मोड में आए आकाश आनंद ने धौलपुर से अपनी तीन हजार किलोमीटर की ‘संकल्प यात्रा’ शुरू की है. ये यात्रा 14 दिन चलेगी. आकाश आनंद के नेतृत्व में धौलपुर के संधू पैलेस से ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा’ का 16 अगस्त को आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया गया था.

संकल्प यात्रा को लेकर अब सतीश चंद्र मिश्रा भी आकाश आनंद के साथ आ गए हैं. इसको लेकर उन्होंने बड़े लंबे समय के बाद ट्वीट भी किया है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आकाश के ट्वीट को कोट करते हुए बसपा महासचिव ने लिखा कि ‘ना रुका है ना रुकेगा, संकल्प यात्रा के इस क़ाफ़िले ने संकल्प ले लिया है राजस्थान में राजनैतिक परिवर्तन का. जय भीम, जय भारत.’

इससे पहले 20 अगस्त को आकाश आनंद ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘ना हम खोखले वादे करते हैं ना झूठी दिलासा देते हैं, जब सरकार में आते हैं तो सपनों को हक़ीक़त में बदल कर दिखाते हैं. ऐसा है हमारी आदरणीय बहन मायावती जी का शासन प्रशासन, अनुशासन वाला गवर्नेस मॉडल. #मेरे_साथ_चलें_बीएसपी_से_जुड़ें’

 

Also Read: UP Politics: लखनऊ में महाबैठक करेंगी मायावती, लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी पर फोकस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.