श्रावस्ती पुलिस को मिली हाई-टेक फॉरेंसिक वैन, अब वैज्ञानिक तरीके से होगी अपराध की जांच

Sandesh Wahak Digital Desk: श्रावस्ती पुलिस को अब अपराध की जांच में एक बड़ा हथियार मिल गया है। प्रदेश सरकार ने श्रावस्ती पुलिस को एक अत्याधुनिक हाई-टेक फॉरेंसिक वैन दी है, जिससे अब अपराधों की जाँच और भी वैज्ञानिक और सटीक ढंग से हो पाएगी। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पुलिस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर इस वैन को रवाना किया।

वैन में हैं अत्याधुनिक उपकरण

  • फिंगर/फुट प्रिंट किट: उंगलियों और पैरों के निशानों को इकट्ठा करने के लिए।
  • डीएनए सैंपलिंग किट: डीएनए सैंपल लेने के लिए।
  • उच्च गुणवत्ता के कैमरे: क्राइम सीन की तस्वीरें लेने के लिए।
  • ब्लड व सीमेन डिटेक्शन किट: खून और सीमेन के नमूने खोजने के लिए।
  • नारकोटिक्स एवं ड्रग डिटेक्शन किट: ड्रग्स और नारकोटिक्स की पहचान के लिए।
  • विशेष किट: बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में सबूत जुटाने के लिए।
  • इनबिल्ट रेफ्रिजरेटर: सैंपल को सुरक्षित रखने के लिए।
  • यह वैन नए कानूनों, खासकर बीएनएसएस (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) के तहत साक्ष्य जुटाने में पुलिस की मदद करेगी।

अपराधियों को मिलेगी सज़ा और जनता का बढ़ेगा भरोसा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह वैन घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक विधि से सबूत इकट्ठा कर सकेगी। इससे पुलिस को मज़बूत सबूत मिलेंगे, जिससे अपराधियों को जल्द से जल्द सज़ा दिलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस वैन से जांच प्रक्रिया ज़्यादा पारदर्शी और प्रभावी बनेगी, जिससे अपराधों का जल्दी पता चलेगा और लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा।

रिपोर्ट: माता प्रसाद वर्मा

 

Also Read: Shravasti News: अदालत से लेकर सियासत तक गरमा रहा है श्रावस्ती का मदरसा विवाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.