श्रावस्ती: स्कूल गईं तीन छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता, तलाश में जुटीं पुलिस की तीन टीमें
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार को घर से स्कूल के लिए निकली कक्षा नौ की तीन छात्राएं रहस्यमय ढंग से गायब हो गईं। घटना के 30 घंटे (खबर लिखे जाने तक) से अधिक बीत जाने के बाद भी छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे परिजनों को अनहोनी की चिंता सताने लगी है।
काफी खोजबीन के बाद जब परिजन खाली हाथ रहे, तो उन्होंने देर रात संबंधित पुलिस थानों को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है।
लापता छात्राओं का विवरण
गायब हुई तीनों छात्राएं श्री काशी विश्वनाथ इंटर कॉलेज खैरा कलां में कक्षा नौ में पढ़ती थीं।
- गुलशहर (निवासी दूब कलां, थाना सोनवा)
- आकांक्षा (निवासी परसौली, थाना सोनवा)
- उम्मेहानि (निवासी रामपुर त्रिभौना, थाना गिलौला)
शनिवार सुबह ये छात्राएं स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो छात्राओं की साइकिलें एक दुकान के सामने से बरामद कर ली हैं, जिससे जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) इकौना, भरत पासवान ने बताया कि छात्राओं की बरामदगी के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा तीन टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों में सर्विलांस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीमें भी शामिल हैं। पुलिस विद्यालय के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। सीओ ने जल्द ही तीनों लड़कियों को बरामद कर लेने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट: माता प्रसाद वर्मा
Also Read: BareillyNews: आंवला में RSS का भव्य पद संचलन, दो मार्गों से निकला स्वयंसेवकों का मार्च

