सप्ताह के आखिरी दिन गिरावट में बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 182 अंक टूटा; निफ्टी 24,750 पर बंद

Share Market News : एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (30 मई) को हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन में गिरावट में बंद हुए। अमेरिका की अपीलीय अदालत ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए सबसे बड़े टैरिफ को अस्थायी रूप से फिर से लागू कर दिया है। इससे आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली और बाजार नीचे की तरफ फिसल गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज गिरावट के साथ 81,465.69 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह ज्यादातर समय लाल निशान में रहा। एक समय यह 81,286.45 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 182.01 अंक या 0.22% की गिरावट लेकर 81,451.01 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) आज मामूली गिरावट के साथ 24,812 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,717.40 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 82.90 अंक या 0.33% गिरकर 24,750.70 पर बंद हुआ।

उतार-चढ़ाव के बीच निवेशक सतर्क

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। निवेशक मार्च 2025 तिमाही के लिए कॉर्पोरेट आय के अंतिम सेट का विश्लेषण कर रहे हैं। साथ ही मार्च तिमाही के जीडीपी डेटा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा निवेशकों का फोकस ट्रंप के टैरिफ से जुड़े ताजा वैश्विक व्यापार घटनाक्रम पर भी है।

जीडीपी डेटा आज जारी किए जाएंगे। वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण निजी फर्मों की ओर से सतर्क निवेश गतिविधि के बावजूद ग्रामीण मांग में फिर से उछाल और सरकारी खर्च में वृद्धि के कारण जनवरी-मार्च तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि में तेजी आने की संभावना है।

इससे पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में चढ़कर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 320.70 अंक या 0.39% की बढ़त लेकर 81,633.02 पर क्लोज हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 81.15 अंक या 0.33% की मजबूती के साथ 24,833.60 पर बंद हुआ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.