बच्चों की आँखें खराब होने की घटनाओं के बाद सख्ती शुरू, कार्बाइड पाइप गन पर बैन, भोपाल में एक आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: कार्बाइड पाइप गन के इस्तेमाल से बच्चों की आँखें खराब होने की खबरें सामने आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भोपाल, विदिशा और ग्वालियर में कैल्शियम कार्बाइड गन के निर्माण, क्रय-विक्रय, प्रदर्शन और प्रयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इसी कड़ी में, भोपाल में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आनंद नगर, पिपलानी क्षेत्र में छापा मारकर मोहम्मद ताहा (उम्र 27 वर्ष, निवासी एहसान नगर) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद ताहा कार्बाइड पाइप गन का विक्रय कर रहा था और उसके पास सामग्री भी पाई गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 और 288 BNS की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 10 किलो कार्बाइड और 4 पाइप गन बरामद की हैं।

क्या है कार्बाइड पाइप गन

कार्बाइड पाइप गन, जिसे गैस फाइटर पाइप गन भी कहा जाता है, PVC पाइप से बनी होती है। त्योहारों के मौसम में इसे अक्सर बच्चों के खिलौने के रूप में बेचा जाता है। ये खिलौने पटाखे की आवाज निकालने के लिए कैल्शियम कार्बाइड और पानी का इस्तेमाल करके छोटा धमाका करते हैं। इन कामचलाऊ बंदूकों को उनके विस्फोटक केमिकल रिएक्शन के कारण बहुत असुरक्षित माना जाता है, और इनके कारण बच्चों को आँखों में गंभीर चोटें लग रही हैं।

अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति इस प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और FIR दर्ज की जाएगी। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा, हम उन बच्चों की हालत पर लगातार नज़र रख रहे हैं जिन्हें आँखों में चोट लगी है। जो बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि उनकी आँखों को कोई स्थायी नुकसान न हो।

उन्होंने बताया कि पटाखे फोड़ने के लिए ऐसे गैर-कानूनी पाइप बैरल के इस्तेमाल के बारे में पहले ही एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे गैर-कानूनी तरीके से बने बैरल का इस्तेमाल न करें। डिप्टी सीएम ने आश्वस्त किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच जारी है।

Also Read: Bareilly News: बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर बनाए थे शारीरिक संबंध

Get real time updates directly on you device, subscribe now.