Sultanpur News: पटाखा व्यापारी के घर जोरदार धमाका, आधा दर्जन लोग घायल

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव में बुधवार सुबह एक लाइसेंसी पटाखा व्यापारी के घर जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में व्यापारी समेत पड़ोस के कई लोग घायल हो गए।

पुलिस ने लाइसेंस होल्डर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मियागंज गांव निवासी नजीर अहमद के घर बुधवार सुबह अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया।

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

इस धमाके में नजीर अहमद, उनकी पत्नी जमातुल निशा, परिवार के सदस्य मो अनीस, नूर मोहम्मद, साहिल, सानिया बानो, खुशी, सहाना और दो पड़ोसी घायल हुए हैं। इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

धमाके की वजह से आसपास के घरों को भी नुकसान हुआ। पड़ोसी अब्दुल जमील, गुड्डू वर्मा और लक्ष्मी प्रसाद के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। बताया जा रहा है कि पटाखों का निर्माण और भंडारण इस घर में कई दशकों से होता आ रहा था और दीपावली के मद्देनजर भारी मात्रा में पटाखा रखा गया था।

लाइसेंस होल्डर यासीन को हिरासत में लिया

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह और अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि लाइसेंस होल्डर यासीन को हिरासत में लिया गया है और धमाके की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि धमाका बारूद में आग लगने की वजह से हुआ।

पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Also Read: Lucknow News: पारा इलाके में युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में हत्या की संभावना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.