महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले तेजस्वी यादव ने राघोपुर से दाखिल किया नामांकन

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की हाई-प्रोफाइल सीट राघोपुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में राजद प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया के साथ अपना नामांकन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उनके साथ उनके पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती, वरिष्ठ नेता संजय यादव और कई अन्य राजद नेता मौजूद थे।

अनसुलझा महागठबंधन में सीट बंटवारा 

हालांकि तेजस्वी यादव महागठबंधन के समन्वय समिति के अध्यक्ष हैं, लेकिन राघोपुर सीट को लेकर अब तक कोई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई है, न ही उम्मीदवार के नाम की आधिकारिक घोषणा की गई है। महागठबंधन के अन्य दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया है।

तेजस्वी यादव ने राघोपुर से दाखिल किया नामांकन, महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अभी तक कोई फाइनल फैसला नहीं

स्वागत समारोह और जश्न

नामांकन के बाद तेजस्वी यादव का महात्मा गांधी सेतु पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। उनके साथ राजद के कई विधायक और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था, जो आगामी चुनाव में तेजस्वी यादव की मजबूत स्थिति को दर्शाता है।

तेज प्रताप के सामने खड़ा किया मुकेश रोशन

वहीं वैशाली जिले से राजद ने मुकेश रोशन को भी टिकट दिया है। वे महुआ विधानसभा सीट से इस बार चुनाव लड़ेंगे। मुकेश रोशन लालू परिवार के करीबी माने जाते हैं। इस सीट पर तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इस बीच एनडीए की ओर से अभी तक इस सीट के उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है।

आपको बताते चलें कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट पर सतीश यादव को हराया था। इस बार भी राघोपुर सीट को बिहार के चुनावी मानचित्र पर हाई-प्रोफाइल माना जा रहा है, क्योंकि यह महागठबंधन के और राजद के लिए रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीट है।

 

Also Read: अगर किसी को यमराज से मिलना हो तो छेड़े बेटी: योगी आदित्यनाथ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.