मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज में पैर की सर्जरी के लिए भर्ती एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ एक युवक ने शौचालय में दुष्कर्म किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, किशोरी को 20 जून को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उसी वार्ड में उत्तराखंड के काशीपुर निवासी मोहित नामक युवक भी मरीज के रूप में भर्ती था। घटना की रात किशोरी जब शौचालय गई, तभी मोहित का भाई रोहित वहां पहुंचा और उसके साथ जबरदस्ती की।
डर के साए में रही पीड़िता
किशोरी की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रोहित ने न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी। डर के कारण किशोरी दो दिन तक चुप रही, लेकिन आखिरकार रविवार शाम को उसने सारी बात अपनी मां को बता दी। इसके बाद परिजनों ने मेडिकल थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में जुटी, खंगाले जा रहे सीसीटीवी
मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि मेडिकल थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर रविवार रात को ही आरोपी रोहित (20) को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि घटना के समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है, और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जो भी इस मामले में लापरवाही या दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Lucknow: CM आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

