तेलुगू एक्ट्रेस कल्पिका गणेश ने पब में स्टाफ से की बदसलूकी, केस दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री कल्पिका गणेश एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। बीते 29 मई को उन्होंने हैदराबाद के एक पब में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि उन्होंने जन्मदिन के जश्न के दौरान पब के स्टाफ के साथ बदतमीजी की, प्लेटें फेंकी, गाली-गलौज की और होटल की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया।

ये घटना गाचीबोवली इलाके स्थित प्रिज़्म पब की है। पब मैनेजमेंट ने गाचीबोवली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by iamkalpika (@iamkalpika27)

केक को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक, कल्पिका अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने पब पहुंची थीं। जब उन्हें बाहर से लाए गए केक को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी गई, तो उन्होंने स्टाफ से बहस शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह पब मैनेजर से झगड़ती नजर आ रही हैं। मैनेजर बार-बार यह कहता दिख रहा है कि कॉम्प्लिमेंट्री केक पॉलिसी का हिस्सा नहीं है, लेकिन कल्पिका का कहना था कि बाकी क्लब्स में ऐसा चलता है।

पुलिस के सामने भी की बदतमीजी

मामला इतना बढ़ गया कि अभिनेत्री ने न सिर्फ स्टाफ को अपशब्द कहे, बल्कि बिल देने से भी इनकार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बिल को फाड़कर फेंक दिया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी बर्ताव नहीं सुधारा। पब मैनेजमेंट की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पहले कोर्ट से इजाजत मांगी और अनुमति मिलने के बाद मामला दर्ज किया। अब पुलिस BNS एक्ट की कई धाराओं के तहत मामले की जांच कर रही है। जल्द ही कल्पिका गणेश को नोटिस भेजा जा सकता है।

Also Read: गोरखपुर में नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, STF ने सरगना समेत 3 को किया गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.