दिवंगत पिता की याद में एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट, थम्मा की सफलता को बताया दैवीय प्रकाश
Sandesh Wahak Digital Desk: अभिनेता आयुष्मान खुराना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पल साझा किया, जब उन्हें दिग्गज अभिनेता परेश रावल को देखकर अपने दिवंगत पिता की याद आ गई।
इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया पोस्ट में, ‘बाला’ एक्टर ने खुलासा किया कि जब भी वह अपने पिता के पैर छूते थे, तो उनके पिता उन्हें आयुष्मान भव कहकर आशीर्वाद देते थे। आयुष्मान ने बताया कि फिल्म ‘थम्मा’ में परेश रावल को यही लाइन कहते हुए सुनकर उन्हें लगा, मानो उनके पिता, उनके संरक्षक देवदूत (Guardian Angel), उन्हें फिर से आशीर्वाद दे रहे हैं। शुक्रवार को आयुष्मान खुराना ने अपनी हालिया सफल हॉरर-कॉमेडी फिल्म थम्मा की सफलता का जश्न मनाते हुए एक भावुक नोट और तस्वीरें साझा कीं।
पिता को याद कर लिखा heartfelt नोट
अभिनेता ने लिखा, इस परिवार ने पिछले कुछ वर्षों में बहुत कुछ देखा है। ‘थम्मा’ की सफलता एक खूबसूरत दैवीय प्रकाश (Divine Light) की तरह है। यह यहां मौजूद युवा और बुजुर्गों की सामूहिक प्रार्थनाओं का परिणाम है। अपने पिता को याद करते हुए उन्होंने आगे लिखा, आयुष्मान भव… मेरे पिता जब भी मैं उनके पैर छूता था, तो यही कहते थे। जब परेश जी ने फिल्म में आयुष्मान भव कहा, तो मुझे महसूस हुआ जैसे मेरे पिता, मेरे संरक्षक देवदूत ने मुझे आशीर्वाद दिया हो।
आयुष्मान ने अपनी सफलता का श्रेय दर्शकों और अपने दिवंगत पिता को दिया। उन्होंने कहा, मेरे परिवार, मेरे दिवंगत पिता और दर्शकों ने ‘थम्मा’ को प्यार से नवाज़ा है। अगर आपको उपनगरीय (suburbs) सिनेमा हॉलों में मैं भावुक अवस्था में मिल जाऊं, तो चौंकिएगा मत। मैं शायद ‘हाय’ और धन्यवाद कहने के लिए आ सकता हूँ। गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना के पिता और जाने-माने ज्योतिषी पंडित पी. खुराना का निधन 19 मई 2023 को हो गया था।

