कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर CM पद का उम्मीदवार चोरी किया, आरा में PM मोदी का महागठबंधन पर बड़ा हमला

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कांग्रेस को बंदूक की नोक पर मजबूर करके अपने नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार स्वीकार करवाया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि राजद और कांग्रेस में जबरदस्त अंदरूनी कलह है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजद नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाना चाहती थी। मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा, राजद ने कांग्रेस के कनपट्टी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया… घोषणापत्र में कांग्रेस की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया… चुनाव से पहले इनके बीच इतनी नफ़रत है, और चुनाव के बाद तो ये एक-दूसरे के ख़िलाफ़ ही हो जाएँगे। इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

1984 सिख नरसंहार का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की पहचान को 1984 के सिख नरसंहार से जोड़ा। उन्होंने याद दिलाया कि आज 2 नवंबर है। मोदी ने आरोप लगाया, कांग्रेस पार्टी के लोगों ने 1 और 2 नवंबर, 1984 को दिल्ली और देश के कई अन्य हिस्सों में सिख नरसंहार को अंजाम दिया था। आज भी कांग्रेस अपनी पार्टी में सिख नरसंहार के दोषियों को पूरे सम्मान के साथ नए पद दे रही है कांग्रेस हो या राजद, उन्हें अपने पापों का कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर राजद बिहार में जंगलराज और तुष्टिकरण की राजनीति लेकर आया, तो कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से जुड़ी है।

आस्था का अपमान और विकास की गारंटी

प्रधानमंत्री ने राजद-कांग्रेस नेताओं पर बिहार की आस्था का अपमान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजद के नेताओं ने प्रयाग कुंभ मेले को फालतू कहा, और कांग्रेस के एक नामदार ने छठ महापर्व को एक नाटक बताया।

मोदी ने कहा, बिहार हमारी आस्था का अनादर करने वालों को कभी माफ नहीं करेगा… हमारी आस्था का अनादर करने वालों को बहुत कठोर सज़ा दी जानी चाहिए ताकि कोई फिर से छठ महापर्व का अपमान करने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने बिहार के विकास पर जोर देते हुए कहा कि बिहार जल्द ही पूर्वी भारत में कपड़ा और पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन जाएगा। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने और ऑपरेशन सिंदूर (बालाकोट एयर स्ट्राइक) जैसी अपनी गारंटी पूरी करने का भी जिक्र किया।

Also Read: Siddharthnagar News: फरार दो सिपाही 11 दिन बाद मनाली से गिरफ्तार, एसपी ने घोषित किया था 25- 25 हजार रुपये का इनाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.