जौनपुर: अपहृत किशोरी बरामद, दुष्कर्म और अपहरण का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

Sandesh Wahak Digital Desk: जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले अपहृत हुई एक किशोरी को पुलिस ने शनिवार को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो सहयोगियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

मामले का विवरण

खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी को गत 28 अक्टूबर को बहला-फुसलाकर भगा लिया गया था। किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने लवायन गांव निवासी सूरज गौतम पर पनौली गांव निवासी महेश कन्नौजिया और आयुष की सहायता से अपहरण करने का आरोप लगाया था।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरागों के आधार पर गभिरन बाज़ार में घेराबंदी की और मुख्य आरोपित सूरज गौतम को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि सूरज उसे अपने एक रिश्तेदार के घर ले गया था और इस दौरान उसने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

कानूनी कार्यवाही

किशोरी के बयान के आधार पर, पुलिस ने पहले से दर्ज अपहरण के मुक़दमे में दुष्कर्म (रेप) और संबंधित अन्य गंभीर धाराओं को जोड़ दिया है।

पीड़िता को महिला कांस्टेबल की निगरानी में जिला महिला अस्पताल भेजकर मेडिकल मुआयना कराया गया है। पुलिस आरोपित सूरज गौतम का चालान कर किशोरी का न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है। अपहरण और दुष्कर्म में सहयोग करने वाले दो अन्य आरोपितों (महेश कन्नौजिया और आयुष) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Also Read: Siddharthnagar News: फरार दो सिपाही 11 दिन बाद मनाली से गिरफ्तार, एसपी ने घोषित किया था 25- 25 हजार रुपये का इनाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.