धर्मांतरण का मुख्य सरगना छांगुर बाबा चढ़ा STF के हत्थे, विदेशों से मिल रही थी फंडिंग

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने धर्मांतरण के एक बड़े और सुनियोजित नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए उसके मुख्य सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को बलरामपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दो दिन पहले एक दर्जन से ज़्यादा लोगों की ‘घर वापसी’ की घटना सामने आई थी। एसटीएफ के मुताबिक, इस पूरे नेटवर्क को विदेशों से भारी फंडिंग मिल रही थी।
50,000 का इनामी छांगुर बाबा गिरफ्तार
एसटीएफ ने बलरामपुर के मधपुर गांव, थाना उतरौला में बड़ी छापेमारी कर जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन और कुछ अन्य लोगों को दबोच लिया। बता दें कि छांगुर बाबा पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गैंग युवतियों और नाबालिगों को प्रेम जाल में फंसाकर, उन्हें बड़े-बड़े प्रलोभन देकर या धमकाकर उनका धर्म परिवर्तन कराता था।
ब्रेनवॉश और प्रलोभन का खेल
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर खुद को सूफी संत हजरत बाबा जलालुद्दीन पीर बाबा के रूप में प्रचारित करता था। उसने शिजर-ए-तैय्यबा नाम की किताब भी छपवाकर इस्लाम का प्रचार-प्रसार किया। इस गैंग के सदस्य खासतौर पर हिंदू और गैर-मुस्लिम समुदायों की युवतियों को निशाना बनाते थे।
ऐसा ही एक मामला लखनऊ की गुंजा गुप्ता का सामने आया है। उसे अबू अंसारी ने छद्म हिंदू नाम ‘अमित’ का उपयोग कर प्रेम जाल में फंसाया। फिर उसे छांगुर बाबा की दरगाह पर ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया, जहां उसका नाम बदलकर अलीना अंसारी रख दिया गया था।
विदेशी फंडिंग से करोड़ों का लेन-देन
एसटीएफ की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस गैंग के सदस्यों ने 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की थी। उन्होंने अपने और फर्जी संस्थाओं के नाम पर 40 से ज़्यादा बैंक खाते खोले, जिनमें लगभग 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। इस बड़ी रकम से गैंग ने लग्जरी गाड़ियां, शोरूम, बंगले और अन्य कई संपत्तियां खरीदीं।
छांगुर बाबा के साथ इस धर्मांतरण नेटवर्क में नीतू उर्फ नसरीन, महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, सगीर और एमेन रिजवी जैसे लोग शामिल थे। एसटीएफ ने पहले ही नवीन उर्फ जमालुद्दीन और महबूब को 8 अप्रैल को गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल लखनऊ जिला जेल में बंद हैं। अन्य संदिग्धों की तलाश अभी भी जारी है।
Also Read: राहुल गांधी का भाजपा और नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- बिहार को बना दिया अपराध की राजधानी