Moradabad News: मुरादाबाद में पुलिस और गौ-तस्करों की मुठभेड़, दो बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ लगातार जारी है। बीती रात मुरादाबाद में पुलिस और गौ-कशी के तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने इन घायल बदमाशों और उनके एक साथी सहित कुल 3 आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मुरादाबाद के थाना मूंडापांडे इलाके की है।

गौवंश के अवशेष मिलने के बाद शुरू हुई तलाश

दरअसल, बीती रात मूंडापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर उर्फ खड़क गांव के जंगल में गौवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा व नारेबाजी करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। इसी क्रम में पुलिस ने चेकिंग शुरू की, जिसके दौरान तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अशरफ और बशीर नाम के दो बदमाशों के पैरों में पुलिस की गोली लगी, जबकि तीसरे बदमाश सद्दाम उर्फ कलुआ को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस गौकशी करने वालों की तलाश कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हुए और उन्हें पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनके तीसरे साथी को भी पुलिस ने कॉम्बिंग (तलाशी अभियान) कर दबोच लिया।

गिरफ्तार किए गए बदमाश अशरफ और बशीर बायपुर गांव के रहने वाले हैं, और उनका तीसरा साथी सद्दाम खड़क गांव का निवासी है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहे और पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं। घायल बदमाशों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पकड़े गए तीनों बदमाशों ने बीती रात हुई गौकशी की वारदात को कबूल भी कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Also Read: धर्मांतरण का मुख्य सरगना छांगुर बाबा चढ़ा STF के हत्थे, विदेशों से मिल रही थी फंडिंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.