अब्बास अंसारी की विधायकी रद्द, रिक्त घोषित हुई ये सीट, उपचुनाव की हलचल तेज

Sandesh Wahak Digital Desk: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता और दिवंगत मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है। अब्बास अंसारी उत्तर प्रदेश के मऊ सदर सीट से विधायक थे। अब उनके विधायक पद को लेकर चुनाव आयोग और विधानसभा सचिवालय की ओर से आधिकारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है।

साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान अब्बास अंसारी ने एक विवादित भाषण दिया था, जो कानून की नजर में आपत्तिजनक पाया गया। मामला कोर्ट में पहुंचा और लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई। इसी सजा के आधार पर उनकी विधायकी रद्द की गई है।

क्या मऊ सदर सीट पर होगा उपचुनाव?

अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि मऊ सदर सीट पर उपचुनाव कराए जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए अंतिम फैसला निर्वाचन आयोग और विधानसभा सचिवालय द्वारा आदेश जारी होने के बाद ही लिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, अब्बास अंसारी जल्द ही हाईकोर्ट में फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं। यदि उन्हें वहां से राहत मिलती है और सजा पर स्टे लग जाता है, तो उनकी विधायकी फिर से बहाल हो सकती है। फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसको लेकर चर्चाएं तेज हैं।

Also Read: CM योगी से मिले नवनियुक्त DGP राजीव कृष्ण, साझा किया विज़न ऑफ एक्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.